Follow Us:

डलहौजी में पड़ रही बर्फबारी, पर्यटक उठा रहे खूब आनंद

नवनीत बत्ता |

भारतवर्ष के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी में कल से शुरू हुई बर्फ आज भी थमने का नाम नहीं ले रही है। सुबह से यहां लगातार बर्फबारी हो रही है। जिससे यहां स्थानीय लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जगह बिजली नहीं है और कई जगह रास्ते भी यातायात के लिए बाधित हो गए हैं। तो कहीं पानी की पाइपे जम गई है।

हालांकि स्थानीय प्रशासन बिजली पानी और यातायात को बहाल करने के लिए मुस्तैदी से जुट गया है। डलहौजी शहर में यहां लगभग डेढ़ से 2 फुट बर्फ पड़ गई है। वही डलहौजी के पिकनिक स्थल काला टॉप, लक्कड़ मंडी, डायनकुंड और खजियार में भी भारी बर्फ पढ़ने के समाचार मिले हैं। डलहौजी में घूमने के लिए बाहर से आए पर्यटक बर्फबारी का खूब आनंद ले रहे हैं और उन्हें यहां बर्फ पढ़ना किसी रोमाच से कम नहीं लगता है और वह यहां बर्फ देखकर नाच झूम रहे हैं।