Follow Us:

शिमला में फिर हुई ताज़ा बर्फ़बारी, कई सड़कें बंद होने से आवाजाही ठप

पी. चंद |

हिमाचल में मौसम के मिजाज अभी भी खराब हैं। शिमला वसहित प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बीती रात भारी हिमपात हुआ वहीं निचले इलाके हल्की बारिश के साथ शीतलहर की चपेट में हैं। हालांकि राजधानी में बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं लेकिन स्थानीय जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। 

धौलाधार की पहाड़ियों पर भी बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। हालांकि सुबह मौसम साफ है लेकिन सड़कों व रास्तों में फ़िसलन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है।

शिमला में कुफरी, ठियोग, कोटखाई, खड़ापत्थर, जुब्बल, हाटकोटी, रोहड़ू, चिढ़गांव, डोडरा क्वार, नारकंडा और चौपाल की सभी सड़कें बंद हैं। जानकारी के मुताबिक़ किन्नौर और रामपुर के लिए वाया धामी बसंतपुर से बसें जा रही हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि 14 जनवरी को भी मौसम ख़राब रहेगा। इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है।