प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जहां बारिश कहर बरपाया वहीं जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। जिला मुख्यालय केलांग सहित समूचे लाहुल-स्पीति में 3 इंच बर्फबारी हुई है। घाटी में साल 1995 के बाद इस बार 24 साल के बाद अगस्त माह में बर्फ़बारी हुई है।
अगस्त माह में हुई बर्फबारी से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। बर्फ गिरने लाहुल स्पिति में मौसम ठंडा हो गया है। जानकारी के अनुसार रोहतांग दर्रे पर भी हल्का-हल्का हिमपात भी शुरू हो गया है हालांकि मनाली से रोहतांग और रोहतांग से कोकसर मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन हुआ है।