Follow Us:

ऊपरी इलाकों में होने लगी बर्फबारी, बारालाचा में पर्यटक उठा रहे लुत्फ़

डेस्क |

सितंबर के दूसरे सप्ताह में हिमाचल प्रदेश के ऊपरी ईलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। लाहौल स्पीति के तंगलंगला व बारालाचा दर्रे सहित शिंकुला में बर्फ की सफेदी बिछ गई है। हालांकि शुरुआत में यह बर्फ की सफेदी सैलानियों के लिए खुशी लेकर आई है, लेकिन इस मार्ग पर अचानक होने वाली भारी बर्फबारी राहगीरों की दिक्कत बढ़ाती रही है। इन दिनों सेना के वाहन भी इस मार्ग से रसद लेकर आ जा रहे हैं, साथ ही पर्यटकों की भी आवाजाही जारी है।

एचआरटीसी बस में लेह से मनाली आ रहे पर्यटकों ने बस को दर्रे में रोककर बर्फ के फाहों का आनंद उठाया। एसडीएम मनाली डाक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने मौसम के मिजाज को देखते हुए ट्रैकर सैलानियों को ऊंचे क्षेत्रों में न जाने का आग्रह किया है। मौसम विभाग ने भी 16 सितंबर तक घाटी में भारी बारिश व चोटियों पर हिमपात की आशंका जताई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी लोग एहतियात बरतें।