हिमाचल प्रदेश 2 जनवरी से लगातार मौसम ख़राब चल रहा है। एक ओर प्रदेश में बर्फबारी काफी लाभदायक साबित हो रही है तो कहीं इस बर्फबारी के चलते दिक्कतें बढ़ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में तीन नेशनल हाइवे समेत 353 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप चल रही है। इससे 280 बस रूट बंद चल रहे हैं। बिजली व्यवस्था की बात करें तो प्रदेश में 440 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं।
हालांकि पिछले कल कुछ मौसम की राहत मिलने से प्रशासन ने रोड क्लीयर कर दिए हैं। शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे नारकंडा में बहाल हो गया है। भरमौर-पठानकोट, मनाली-केलांग और कुल्लू-आनी एनएच अभी बंद है। अभी तक प्रदेश में 9 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारी बर्फबारी से लाहौल-स्पीति जिले में सबसे अधिक 168, किन्नौर में 62, चंबा में 55, कुल्लू में 51, शिमला में नौ और मंडी में आठ सड़कें बंद हैं। कुल्लू में 146, चंबा 108, किन्नौर 80, मंडी 37, शिमला 30, लाहौल-स्पीति 23, सिरमौर में 16 बिजली ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं। प्रदेश में 44 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं।
अभी तक प्रदेश में आठ और नौ जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी हुआ है। पिछले कल ऊना में अधिकतम तापमान 16.4, सोलन-बिलासपुर 16.0, कांगड़ा 15.1, हमीरपुर 14.4, चंबा 13.9, भुंतर 13.6, धर्मशाला 12.2, डलहौजी में 12.0, शिमला 7.3, कल्पा 4.9 और केलांग में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।