पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता चलते हिमाचल में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। नए साल के दूसरे दिन प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने लगी है। लाहौल स्पीति, किन्नौर, मनाली, कुल्लू और कांगड़ा में ऊंची चोटियों पर बुधवार सुबह से ही मौसम ने करवट ली है।
बता दें कि मंगलवार से ही राजधानी शिमला सहित अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहे। बुधवार को उच्च और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं।
चार और पांच जनवरी को चेतावनी जारी
हिमाचल प्रदेश में चार और पांच जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी है। सूबे में नौ जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चार और पांच जनवरी के लिए पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने को कहा है। मौसम के बदले मिजाज से प्रदेश भर में एक बार फिर कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मंगलवार को अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी देखी गई।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा में बारिश और मध्य पर्वतीय इलाकों में शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के आसार हैं। तीन जनवरी को मौसम साफ रहने का अनुमान है।
मंगलवार को इतना रहा न्यूनतम तापमान
मंगलवार को प्रदेश में लाहौल स्पीती के केलांग में न्यूनतम तापमान – 6।8 डिग्री, किन्नौर के कल्पा – 3।4 डिग्री, मनाली – 0।2, मंडी के सुंदरनगर में 0 डिग्री, मंडी 0।1, कुल्लू के भुंतर में 0।2, ऊना में 0।7, शिमला में 5।2 डिग्री दर्ज किया गया।