Follow Us:

“दिल्ली की मनोविकास सोसाइटी के 25 विशेष शिक्षकों नें किया डीईआईसी का दौरा”

|

आज क्षेत्रीय अस्पताल स्थित जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र (डीईआईसी) में मनोविकास चैरिटेबल सोसाइटी के 25 विशेष शिक्षकों नें दिव्यांग बच्चों को दी जाने बाली थैरेपी सेवाओं का दौरा किया |जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र (डीईआईसी) क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू एवं सम्फिया फाउंडेशन का एक सांझा प्रयास है जिसके तहत दिव्यांग बच्चों को विभिन्न तरह की थैरेपी सेवाएँ दी जाती है |

मनोविकास चैरिटेबल सोसाइटी के कोर्स समन्वयक संगीता नें बताया कि हमने सोशल मिडिया के माध्यम से साम्फिया फाउंडेशन की गतिविधियों को देखा था आज हमने व्यक्तिगत तौर पर डीईआईसी में दिव्यांग बच्चों को दी जाने बाली सेवाओं को देखा जो कि हिमाचल जैसे पहाड़ी क्षेत्र में इस स्तर की सेवाएँ देना सराहनीय कदम है |

वहीँ डीईआईसी के इन्चार्गे एवं निदेशक साम्फिया फाउंडेशन डॉ० रेखा ठाकुर नें सभी विशेष शिक्षकों को डीईआईसी में दी जाने बाली सेवाओं की बारे में भ्रमण कराया और विस्तृत जानकारी दी | बीजू हिमदल,कार्यक्रम प्रबंधक सम्फिया फाउंडेशन नें मनोविकास चैरिटेबल सोसाइटी से आए प्रशिक्षुओं को डीईआईसी एवं सम्फिया फाउंडेशन द्वारा दिव्यांग बच्चों को दिए जाने बाली सभी सेवाओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि थैरेपी सेवाओं के साथ-साथ हम दिव्यांग जनों को एक सुगम्य वातावरण मुहिया कराने के लिए भी हमेशा प्रयास रत रहते हैं |