मंडी के प्रवेश द्वार विश्वकर्मा चौक के गड्ढों को वीरवार को लोक निर्माण विभाग ने मिट्टी से भर दिया। पीडब्ल्यूडी को पास गड्ढे भरने के लिए तारकोल, बजरी या सोलिंग जैसा कोई मटीरियल उपलब्ध नहीं था। नतीजन मजदूरों ने आधे दिन में इन गड्ढों में यहां पर बरसात में गिरे ल्हासे से मिट्टी उठाकर इनमें भर दी।
इसके अलावा बंद नालियों को साफ करने के नाम पर महज लीपापोती ही की गई। साथ ही मरम्मत के नाम पर भी मजाक से ज्यादा कुछ नहीं हुआ। इतना जरूर हुआ कि सड़क पर पानी का जाना बंद हुआ तो सड़क सूख गई।
लोगों का साफ आरोप है कि अफसरशाही को किसी का भी डर नहीं है। जनता की किसी को परवाह नहीं है। वीरभद्र सिंह जब मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने मंडी जिले के दौरे में मंडी से गोहर जाते हुए जब नेरचौक के पास टूटी सड़क पर पड़े गड्ढों को मिट्टी से भरते पाया तो एकदम से इसे रूकवाया और इसमें सही तरीके से पत्थर डाल कर उसे भरने के आदेश दिए।
अब लगता है कि कोई सुनने वाला नहीं। खास कर मंडी वालों की तो किसी को परवाह नहीं। पहले तो जिले के धर्मपुर से जीते कांग्रेस के एकमात्र विधायक चंद्रशेखर ठाकुर जिला मुख्यालय पर आ जाते थे, यहां के लोगों की परेशानियां सुन लेते थे, अधिकारियों को आदेश दे देते थे मगर अब वह भी धर्मपुर तक सीमित हो गए हैं क्योंकि बार बार उनका नाम आने के बावजूद भी उन्हें सरकार में कहीं भी एडजस्ट नहीं किया गया।
ऐसे में बताते हैं कि वह बेहद मायूस हैं। पहले कहा जा रहा था कि उन्हें विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाया जाएगा मगर अब तो वह पद भी भर गया है । अब देखना होगा कि मंडी जिले का यह राजनीतिक सूखा कांग्रेस के लिहाज से कब खत्म होगा और कब लोगों की सुनवाई होना शुरू होगी।
Himachal building map approval fees: हिमाचल प्रदेश में अब मकान या व्यावसायिक भवन निर्माण और…
Himachal snowfall forecast: हिमाचल प्रदेश में आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान…
Rohru road accident: शिमला जिले के रोहड़ू में बीती शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा…
Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के बिना किसी भी शुभ कार्य की…
Daily horoscope 2024 : चंद्रमा की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण के आधार पर शनिवार का…
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…