Follow Us:

सोलन: लापता हुए 5 बच्चे बरामद, घर वालों के डर से हुए थे लापता

समाचार फर्स्ट डेस्क |

सोलन के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत कंगनवाल गांव से लापता हुए 5 बच्चों को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने शिकायत के चंद घंटों बाद ही बच्चों को न्यू नालागढ़ कॉलोनी से बरामद कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे परिवाल वालों के डर से घर से लापता हो गए थे और न्यू नालागढ़ के एक मंदिर में छिपे थे। खबर मीडिया में आने के बाद उन्हें देखकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। लोगों ने सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी बच्चों को बरामद कर लिया है। उन्हें पुलिस चौकी दभोटा में रखा गया है। मंगलवार सुबह से ही बच्चों के लापता होने की खबर पूरे क्षेत्र में फैली गई थी।

गौरतलब है कि पंजाब-हिमाचल-हरियाणा-चंडीगढ के आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों बच्चा चोर गिरोह की दहशत है। ऐसे में इन बच्चों के अचानक लापता होने से इसके पिछे बच्चा चोर गिरोह होने की अफवाह को पंख लग गए और खबर तेजी से वायरल होने लगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाएं। बच्चों के माता-पिता से भी पुलिस ने आग्रह किया है कि अपने बच्चों से प्यार से बात करें और उन्हें प्यार से ही समझाएं। गुस्से में आकर बच्चे गलत कदम भी उठा सकते हैं।