जिला सोलन में अर्की विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घनागु घाट के शेरपुर आंगनबाड़ी केंद्र जो सीडीपीओ अर्की कार्यालय के अंतर्गत आता में तीन दिन पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर सरकारी राशन घर ले जाने के आरोप लगे थे। यह आरोप महिला के पति ने ही लगाया था और इस दौरान घर पर सरकारी राशन भी दिखाया गया था महिला के पति ने आंगनबाड़ी के राशन को ना बांटकर घर ले जाने और आगे बेचने का आरोप लगाया था।
वहीं, अब महिला ने इन सब आरोपों को बेबुनियाद बताया है। मीरा देवी का कहना है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है और बच्चों को भी मारता है जिसके चलते उसने इस मामले के एक दिन पूर्व पुलिस थाना अर्की में पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। उसी का बदला लेने के लिए पति उसे नौकरी से निकलवाना चाहता है। जिसके लिए यह सारी साजिश रची है।
मीरा देवी का कहना है वह लगभग 10 वर्षो से अपना कार्य को ईमानदारी से कर रही है। राशन का सारा रिकॉर्ड भी सही है। ऐसे में उसके घर में यह सामान कहां से आया है इसकी जांच की जानी चाहिए न्याय मिलना चाहिए।