Categories: हिमाचल

सोलन: CM ने की बद्दी में आईपीएच डिवीजन खोलने की घोषणा

<p>मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन ज़िला के बद्दी क्षेत्र के मलकु माजरा के अंतर्गत हरे कृष्णा गोशाला में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए बद्दी में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग का मण्डल खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस मण्डल के खुलने से क्षेत्र में विभाग की कार्य प्रणाली और सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लगभग 22 माह का अब तक का कार्यकाल अनेक उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा है और प्रदेश के लोगों ने भी सरकार को भरपूर सहयोग दिया है। बीजेपी सरकार खोखले दावे करने के बजाय कार्य करने में विश्वास रखती है। यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में लोगों ने बीजेपी उम्मीदवारों को भरपूर सहयोग देकर चारों सीटों पर रिकार्ड मतों से विजयी बनाया। यही नहीं प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी को बढ़त मिली और मत प्रतिशतता भी सर्वाधिक रहा। उन्होंने कहा कि हालही में सम्पन्न उप चुनावों में भी बीजेपी भारी मतों से विजयी रहेगी।</p>

<p>मुख्यमंत्री ने मानपुरा में पुलिस थाना और वर्धमान चौक पर सिटी पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय उच्च पाठशाला रामपुर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और राजकीय माध्यमिक पाठशाला भुड़ को उच्च पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने के अलावा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घारे में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने की भी घोषणा की।</p>

<p>इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने बद्दी में 2.15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित तहसील कार्यालय का लोकार्पण किया और तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय की आधारशिला रखी, जिसे 75 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा। इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री ने हांडाकुंडू में लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले गौ अभ्यारण्य का शिलान्यास किया और पुलिस लाईन बद्दी के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया, जिस पर 1.51 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं।</p>

<p>ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार ने मंत्रिमण्डल की पहली ही बैठक में शराब की प्रत्येेक बोतल पर एक रुपये का उपकर वसूलने का निर्णय लिया था, जिसे गौसदनों और गौ अभ्यारण्यों के निर्माण पर खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गायों को छत प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार कई गौ अभ्यारण्यों का निर्माण कर रही है। सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार के डबल ईंजन से प्रदेश में विकास की गति को तेजी मिली है। उन्होंने लोकसभा चुनावों में समर्थन के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया।</p>

Samachar First

Recent Posts

दुबई में सोलन,सुबाथू ,चायल औ डगशाई के नाम से चलने वाले जहाजों के कप्‍तान हिमांशु नहीं रहे

  42 साल के कैप्‍टन की कतर में हार्ट अटैक से हुई मौत मर्चेंट नेवी…

11 hours ago

Breaking: सोलन में भी क्‍यूएफएक्‍स कंपनी ने फोरेक्‍स ट्रेडिंग की आड़ में लोगों से करोड़ों ठगे, मामला दर्ज

  अभी तक 50 लाख की धोखाधड़ी का खुलासा करोड़ों के गोलमाल का अंदेशा मंडी…

13 hours ago

माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव शुरू,उप मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

  Una: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गुरुवार को तीन दिवसीय माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव…

14 hours ago

विक्रमादित्‍य ने हटाई पोस्‍ट, अवस्थी बोले-निजी बयान , शुक्‍ला की सफाई ऐसा कोई आदेश नहीं

Shimla: हिमाचल प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स की पहचान को लेकर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह के…

14 hours ago

सरकार, प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने को दृढ़ संकल्प : यादविंदर  गोमा

  खैरा अस्पताल में स्वास्थ्य उपकरण खरीदने को दिए 5 लाख सीएचसी खैरा की रोगी…

14 hours ago

धर्मशाला कालेज में पांच करोड़ से बनेगा कन्वेंशन सेंटर: बाली

राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रमों के आयोजन के लिए मिलेगी बेहतर सुविधा टूरिज्मों त्रिगर्त कार्निवाल में सुरीली…

15 hours ago