Solan Drug Controller Conviction: सोलन जिले की अदालत ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में ड्रग विभाग के अधिकारी कपिल धीमान को दोषी करार देते हुए तीन वर्ष के कठोर कारावास और 5 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अदालत ने दोषी के पिता लक्ष्मण धीमान और भतीजे पुनीत धीमान को भी दो-दो वर्ष के कठोर कारावास और 2-2 लाख रुपये जुर्माने की सजा दी। विशेष न्यायाधीश अरविंद मल्होत्रा की अदालत ने दोषियों की करीब 65 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति सरकार के अधीन करने का भी आदेश दिया।
स्टेट विजीलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के उप जिला न्यायवादी हेमंत चौधरी ने बताया कि कपिल धीमान ने सोलन और बद्दी में ड्रग इंस्पेक्टर और ड्रग कंट्रोलर के पद पर रहते हुए अनैतिक तरीके से आय से अधिक संपत्ति अर्जित की। वर्ष 2012 में विजीलैंस को इस संबंध में शिकायत मिली थी। जांच में आरोपी के पास करोड़ों रुपये मूल्य की फ्लैट्स की रजिस्ट्री, महंगी गाड़ियां, सोने और चांदी के आभूषण, महंगी घड़ियां और विदेशी शराब सहित अन्य संपत्तियां पाई गईं।
विजीलैंस ने कपिल धीमान के पिता और भतीजे को भी षड्यंत्र में शामिल पाया। अदालत ने पिता लक्ष्मण धीमान का कुल्लू जिले के औट स्थित 15 लाख रुपये का तीन मंजिला भवन और भतीजे की बैंक में जमा 15 लाख रुपये की एफडीआर सरकार के अधीन करने का आदेश दिया। हालांकि, मामले में शामिल तीन अन्य उद्योगपतियों को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया गया।
Shimla ATM Robbery Attempt: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दिनदहाड़े एक शातिर व्यक्ति ने…
Ner Chowk Cylinder Explosion: नेरचौक शहर के चाक का गोहर इलाके में स्थित एक ढाबे…
Ani Bus Accident: आनी उपमंडल के शकैलड़ में हुए निजी बस हादसे में मृतकों की…
निफ्ट में हिमाचली अभ्यर्थियों के लिए 15% सीटें आरक्षित की गईं आवेदन की अंतिम तिथि…
छह नई योजनाओं का शुभारंभ इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना: 5,145 लाभार्थियों को सीधा लाभ।…
BJP ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और घोटालों…