Follow Us:

ऊना के बाद सोलन में भी चली गो*लियां, निजी विवि के बाहर युवक ने हवा में लहराई पिस्टल, दागे कई राउंड फा*यर

➤ ऊना के बाद अब सोलन में भी फायरिंग की सनसनी, युवक ने हवा में पिस्टल लहराई
➤ निजी विश्वविद्यालय के पास कई राउंड फायर, छात्रों में दहशत
➤ पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, युवक की तलाश तेज


सोलन में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने निजी विश्वविद्यालय के पास हवा में पिस्टल लहराते हुए कई राउंड फायर कर दिए। घटनास्थल ऊना में हाल ही में हुई फायरिंग घटना के बाद दूसरा मामला होने के चलते माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक अचानक सड़क किनारे रुका और कुछ ही सेकंड में पिस्टल निकालकर हवा में गोलियां दागनी शुरू कर दीं। तेज आवाज सुनते ही छात्रों सहित स्थानीय लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि फायरिंग करने वाले युवक की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्त में लेने का दावा किया।

लोगों में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी छात्रों की सुरक्षा को लेकर पुलिस से सख्त कदम उठाने की मांग की है।