Follow Us:

सोलन: भारी बारिश से सड़क पर आया मलबा, 6 घंटे से चायल मार्ग बंद

पी.चंद |

सोलन की पर्यटन नगरी चायल को जाने वाला मार्ग साधू पुल के नजदीक बीती रात से जारी भारी बारिश से अवरुद्ध हो गया है। मलबा आने से करीब 6 घंटे से चायल मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई हैं। तेज़ बारिश के कारण मलबा लोगों के घरों के अलावा होटलों में भी घुस गया है।

उधर, कालका-शिमला हाईवे स्थित सोलन बाईपास के पास मलबा आने से एक घर को खतरा पैदा हो गया है। यह खतरा भारी बारिश और फोरलेन निर्माण कंपनी के द्वारा की गई कटिंग के चलते उत्पन्न हुआ है। सोलन के सपरून से शिमला की ओर जाने वाले मार्ग पर हो रही कटिंग के कारण एक मकान हवा में लटक गया। घरों के नीचे हो रहे फोरलेन निर्माण की कटिंग से लगातार भूस्खलन जारी है। मलबे ने कई गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया है।