Follow Us:

सोलन: सियाचिन में शहीद हुए जवान मनीष का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

नवनीत बत्ता |

सियाचिन में शहीद हुए सोलन जिाल के कुनिहार के 22 वर्षीय सैनिक मनीष का पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर को पैतृक गांव पहुंचा। पार्थिव शरीर घर में पहुंचते ही माता पिता समेत अन्‍य सदस्‍य बुरी तरह बिलख उठे। शव को कुछ देर घर में रखने के बाद सैन्य सम्मान के साथ श्मशानघाट ले जाया गया जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद के शव का अंतिम संस्कार किया गया। सैकड़ों लोगों ने शहीद को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। श्‍मशानघाट पर सेना की टुकड़ी ने शहीद को सलामी दी। वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम सोलन और डीएसपी दाड़लाघाट सहित अन्‍य मौजूद रहे।

गौरतलब है कि बीते सोमवार को सियाचिन ग्लेशियर में भारी हिमस्खलन हुआ उस समय सेना के 6 जवान और 2 पोर्टल पेट्रोलिंग कर रहे थे। करीब 19000 फुट की ऊंचाई वाले इस बर्फीले इलाके में ही हिमस्खलन की चपेट में आकर सभी जवान दब गए। बर्फ में दबे रहने के कारण 4 जवानों की शहादत हो गई जिनमें सोलन के कुनिहार का मनीष भी शामिल था। बता दें कि मनीष अभी दो साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ था और अभी तक उसकी शादी नहीं हुई थी। युवा उम्र में ही मनीष की शहादत के बाद आसपास के इलाके में शोक का माहौल बन गया है।