Follow Us:

पूर्व सरकार की लापरवाही से रुका मेडिकल कॉलेज का निर्माण: सोलंकी

|

 

Nahan Medical College : कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के भवन का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया है। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद सोलंकी ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के दौरान निर्माण कार्य रुका हुआ था, लेकिन अब इसे प्राथमिकता दी जा रही है।

सोलंकी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सीपीडब्ल्यूडी (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग) ने मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण के लिए 371 करोड़ रुपये का संशोधित एस्टीमेट दिया है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही सीपीडब्ल्यूडी निर्माण कार्य शुरू कर देगी। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज पूर्व यूपीए सरकार की देन है और इसके लिए बजट पहले ही स्वीकृत हो चुका था।

पुराने भवन का होगा रिनोवेशन: सोलंकी ने यह भी बताया कि मेडिकल कॉलेज के पुराने भवन का रिनोवेशन किया जा रहा है, जिस पर करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत आएगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और रेनोवेशन कार्य जल्द ही शुरू होगा। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश कॉलेज प्रबंधन को दिए गए हैं।