बेटियां किसी भी तरह बेटों से कम नहीं होतीं,वह एक कुल नहीं, बल्कि दो कुलों का नाम रोशन करती है। ये बात सोलन जिले की दून विधानसभा की बेटी ने साबित कर दी है। यह होनहार बेटी भारतीय सेना में कर्नल बनी है। इसकी इस उपलब्धि से उसके ससुराल और मायके में खुशी का माहौल है।
गांव भवानीपुर मेहलोग की सपना राणा की 10वी तक की पढ़ाई सरकारी स्कूल बढलग से हुई है,
जबकि 12वी की पढ़ाई सरकारी स्कूल सोलन से की है। इसके बाद सरकारी कॉलेज सोलन से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। इस होनहार बेटी का बचपन से ही सेना में जाने का सपना था।
सपना ने सीडीएस परीक्षा पास कर अपने बचपन के सपने को पूरा करके दिखाया है। इस बेटी ने चेन्नई में ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी से प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्हें इंडियन आर्मी सर्विस कोर में लैफ्टिनेंट का रैंक मिला है। इसके अलावा इन्होंने और भी मेडल हासिल किए हैं।