किनौर में किसानों को सोलर फेंसिंग करने के नाम पर पैसे ऐंठने वाली कंपनी को अब ब्याज सहित पैसे वापिस करने होंगे। कृषि विभाग ने कंपनी को 20 फीसदी ब्याज पर किसानों का पैसा वापस करने के सख्त निर्देश दिए हैं। कृषि विभाग ने कहा है कि यदि कंपनी आदेशों का पालन नहीं करती है तो इस कंपनी को विभाग ब्लैकलिस्ट कर सकता है।
किन्नौर में मुख्यमंत्री खेती संरक्षण योजना के तहत करीब 30 किसानों से उनका 20 फीसदी हिस्सा लेकर हमीरपुर की एक कंपनी लौटकर नहीं आई। इस कंपनी ने छह महीने पहले किसानों से उनके हिस्से के 21,45, 443 रुपये लिए थे और अब कंपनी को सोलर फेसिंग करनी थी। इसके लिए 80 फीसदी पैसा विभाग से जारी होना था, लेकिन कंपनी ने सोलर फेंसिंग नहीं की।
कंपनी को 90 दिन के भीतर किसानों के आवेदन करने के बाद खेतो में सोलर फेंसिंग करनी होती है, लेकिन किन्नौर के किसानों के यहां सोलर फेंसिंग के मामले मंजूर हुए छह महीने से अधिक का समय हो गया है। मंजूर होने के 90 दिन के भीतर सोलर फेंसिंग को लगाना होता है। यहां महीनों बाद भी कंपनी लौटकर नहीं आई। जिसके बाद किसानों ने इसकी सूचना विभाग को दी।