Follow Us:

बीड़ बिलिंग: लैंडिंग साइट पर लगा दी सोलर फेंसिंग, पायलटों के लिए बनी खतरा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

बैजनाथ के बीड़ बिलिंग के तहत लैंडिंग साइट क्योर के साथ लगती भूमि पर सोलर फेंसिंग लगाने को लेकर साडा ( स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने आपत्ति जताई है। साडा ने इस पर बैजनाथ थाने में आज यानी शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कराई है। साडा ने कहा कि फेंसिंग से बिलिंग से उड़ान भरने वाले पायलटों के लिए खतरा पैदा हो गया है। साडा के पर्यवेक्षकरणविजय ने बताया कि लैंडिंग साइट पर इस तरह की वारदातें पैराग्लाइडिंग के लिए नुकसान दायक है और साडा पुलिस से मांग करेगी की वह लैंडिग साइट से सोलर फेंसिंग को हटाने के पुख्ता कदम उठाए।

उधर, बैजनाथ के डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि साडा की ओर से दर्ज एफआईआर के बाद पुलिस लैंडिंग साइट का मुआइना करेगी और सोलर फेंसिंग को हटवाने के लिए पुख्ता कदम उठाए जाएंगे। साडा के चेयरमैन विकास सुकला ने बताया कि इस प्रकार के काम लैंडिंग और टेक ऑफ प्वाइंट के पास सहन नहीं किया जाएगा।