हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के सौजन्य से कुल्लू जिला के गांव कलैहली में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत एक प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है। इस केंद्र में सोलर पैनल इंस्टॉलेशन और सीसीटीवी इंस्टॉलेशन के तीन-तीन माह के प्रशिक्षण कोर्स करवाए जाएंगे। ये प्रशिक्षण कोर्स पूरी तरह निशुल्क होंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के समन्वयक राजेश भारद्वाज ने बताया कि मिडल, मैट्रिक या आईटीआई डिप्लोमाधारी युवा इन कोर्सों के लिए 23 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रशिक्षण के उपरांत युवाओं को सरकार की ओर से कौशल प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। निगम के समन्वयक ने कुल्लू जिला के युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।