Follow Us:

धर्मशाला नगर निगम खुद बनाएगा बिजली, 2 करोड़ की लागत से लगेगा सोलर प्रोजेक्ट

मृत्युंजय पुरी |

धर्मशाला स्मार्ट सिटी में आये दिन बिजली के कट की समस्या से अब लोगों को जल्द ही निजात मिलेगी। धर्मशाला को स्मार्ट बनाने की राह मे एक कदम और नगर निगम ने उठाया है। अब नगर निगम धर्मशाला खुद बिजली पैदा करने जा रहा है। जिसके लिए धर्मशाला मे 42 सोलर पैनल लगाए जाने हैं। नगर निगम सोलर ऊर्जा से बिजली पैदा करने जा रहा है। यह सोलर पैनल धर्मशाला नगर निगम की सरकारी इमारतों पर लगेंगे।

धर्मशाला नगर निगम के कमिश्नर संदीप कदम ने समाचार फस्ट से खास बातचीत मे कहा की नगर निगम खुद अब अपनी बिजली बनाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए 2 करोड़ का खर्च किया जा रहा है। कमिश्नर ने बताया की सभी औपचारिकताए पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को बीओडी की बैठक में इसकी जानकारी दी जाएगी और जल्द से जल्द यह काम शुरू कर दिया जाएगा। सोलर पैनल जिन सरकारी इमारतों पर लगाए जाने है। उन इमारतों चयनित कर लिया गया है। करीब 14 इमारतें अभी चयनित की गई हैं। जहां सोलर पैनल लगाए जाएगें।

कैसे बनेगी बिजली ओर कैसे होगी इस्तेमाल

सोलर पैनल से बनने बाली बिजली को बिजली विभाग को दिया जाएगी और जितनी यूनिट सोलर पैनल से उतपन्न होगी ओर जितनी बिजली की यूनिट धर्मशाला नगर निगम खर्च करेगा। धर्मशाला नगर निगम द्वारा बिजली विभाग को दी गई यूनिट को काट कर बिजली विभाग धर्मशाला नगर निगम को बिजली का बिल भेजे गा ।