Follow Us:

कांगड़ाः पटवारी की परीक्षा में कुछ अभ्यार्थियों को नहीं मिला पेपर, हुआ हंगामा

मनोज धीमान |

हिमाचल में आज पटवारी की परीक्षा थी जिसमें 3 लाख से ज्यादा बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। इसी के चलते जिला कांगड़ा के धीरा में जो सेंटर बनाया गया था उसमें कई अभ्यार्थियों को पेपर मिल गया लेकिन कई अभ्यार्थियों को नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने सरकारी अधिकारी का घेराव करना शुरू कर दिया। अभ्यार्भी पेपर को केंसिल करने की बात कर रहें हैं।

मामला यहीं नहीं थमा काफी हल्ला होने के बाद अभी तक कोई भी सुझाव नहीं निकला है और अभ्यार्थी अभी भी परीक्षा केंद्र में परीक्षा पत्र को हासिल करने में जुटे हुए हैं। कई जगह सेंटरों में हंगामा हो रहा है उनमें भी आज एशियन पब्लिक स्कूल में हंगामा देखा गया है।