-
देवधार गांव में बहसबाजी के बाद बेटे ने पिता के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
-
हत्या के बाद बेटा मौके से भाग निकला, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी।
-
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए।
Father-Son Murder Kullu: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के देवधार गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सुबह करीब 7:30 बजे पिता और बेटे के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई, जो धीरे-धीरे लड़ाई में बदल गई। गुस्से में आकर बेटे ने पिता के सिर पर डंडे से जोरदार वार कर दिया। इस हमले से पिता बुरी तरह घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया। गांववालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पिता-पुत्र के बीच अक्सर विवाद होता था, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि यह झगड़ा इतना गंभीर हो जाएगा कि बेटे को अपने पिता की जान लेनी पड़ेगी। पुलिस ने कहा है कि हत्या के पीछे के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
यह मामला हिमाचल प्रदेश में हाल ही में बढ़ते आपराधिक घटनाओं की कड़ी में जुड़ गया है। पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने का दावा कर रही है।