Follow Us:

जल्द बीज उपलब्ध नहीं करवाए तो कृषि कार्यालय के बाहर देंगे धरना

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

जहां एक तरफ सरकार प्रदेश में कृषि को बढ़ावा देने की बात करती है, वहीं दूसरी और किसानों को खेती के लिए बीज और खाद खरीदने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता है। एेसा ही कुछ हाल हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह के क्षेत्र संधोल का भी है।

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि हर साल उन्हें बीज खरीदने के लिए इन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विभाग समय पर किसानों को बीज उपलब्ध नहीं करवा पाता। इस बारे में कई बार शिकायत भी की, लेकिन विभाग किसानों की इस सम्सया पर गौर नहीं करता। क्षेत्र के लोगों ने सरकार से जल्द से जल्द बीज उपलब्ध करवाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही बीजों की आपूर्ति नहीं कि गई तो संधोल क्षेत्र के लोग कृषि कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।

संधोल विकास एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष मान सिंह और सचिव संजीव गुलेरिया ने सरकार जल्द से जल्द किसानों को बीज उपलब्ध करवाने की मांग की है। उन्होंन कहा कि या तो सरकार किसानों को बीज और खाद उपलब्ध करवाए या फिर विभाग के इन कार्यालयों को बंद कर दे जिन पर सरकार हर महिने लाखों रुपये खर्च करती है।