Follow Us:

धर्मशाला में जल्द ले सकेंगे रोपवे का आनंद, जून तक पूरा होगा प्रोजेक्ट

मृत्युंजय पुरी |

प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला में बन रहे रोपवे का काम भी कोरोना के चलते प्रभावित हुआ है। ठेकेदार के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार रोपवे को दिसंबर माह तक पूरा किया जाना था लेकिन कोरोना के चलते इसकी गति भी रुक गई है। अब इस प्रोजेक्ट को जून अंत तक पूरा करने का लक्ष्य कम्पनी ने दिया है। आपको बता दें कि धर्मशाला में बन रहे रोपवे का कुछ सामान विदेश से आना था लेकिन कोरोना के चलते विश्व भर में फ्लैट्स बंद की गई थी जिसके चलते इसके काम पर भी प्रभाव पड़ा है।

धर्मशाला में बनने वाला रोपवे धर्मशाला बस स्टैंड के पास से मैक्लोडगंज दलाई लामा टेंपल तक बनाया जा रहा है। रोपवे से 14 किलोमीटर की दूरी को कुछ मिनटों में पूरा किया जा सकेगा और पर्यटक इससे धर्मशाला की खूबसूरती को भी निहार सकेगा। प्रशासन के अनुसार इस रोपवे के लगने से ट्रैफिक वयवस्था में भी फर्क पड़ेगा और जाम लगने जैसी स्थिति से छुटकारा मिलेगा। इस पर पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा का कहना है कि इस रोपवे का काम कोरोना के चलते रुक गया था जिसे अब शुरू कर दिया गया है। कम्पनी के अनुसार इसे जून माह तक पूरा कर दिया जाएगा जिसके बाद लोग इसका आनंद ले सकेंगे।