Follow Us:

युवती हत्याकांड: चौकी प्रभारी पर जांच में कोताही बरतने का आरोप, SP ने किया तलब

बिट्टू सूर्यवंशी |

कांगड़ा के एसपी संतोष पटियाल ने ज्वाली युवती हत्याकांड में लापरवाही बरतने पर कोटला चौकी के प्रभारी को हटा दिया है और कार्यवाही के लिए तलब किया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन कांगड़ा ने ऑर्डर जारी कर दिया है। चौकी प्रभारी को ज्वाली के जंगल मिली युवती की लाश को जिंदा तलाशने में लेटलतीफी और लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के लिए तलब किया गया है।

बता दें कि ज्वाली से छतड़ी निवासी 20 साल की युवती 5 फरवरी गुम हो गई थी और 6 फरवरी को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस चौकी कोटला में दर्ज करवाई थी लेकिन पुलिस ने युवती की तलाश नहीं की और आखिर 10 फरवरी को ज्वाली झोल के जंगलों में युवती का शव बरामद हुआ।

मामले की जांच से असन्तुष्ट परिजनों और आसपास के 5 गांव के लोगों ने छतड़ी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया था। इस मामले के तथ्यों की जांच करने का जिम्मा एसडीपीओ जवाली बहादुर सिंह को सौंपा गया है और उन्हें पांच दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए गए हैं।

युवती हत्या मामले में पुलिस ने एक गिरफ़्तारी भी की है और दूसरा अब कोटला चौकी प्रभारी को हटाया है। सवाल यह है कि इतने दिन बाद अब पुलिस हरकत में कैसे आई वहीं इस मामले में पुलिस कितना और समय इस मामले की जांच में लगाएगी।