जिला ऊना में दिवाकर शर्मा ने बतौर एसपी कार्यभार संभाल लिया है। एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि जिला में हर प्रकार के माफिया को खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की मदद के लिए है। आम आदमी जो भी पुलिस थाने में अपनी शिकायत लेकर पहुंचता है, उसकी शिकायत पर निष्पक्ष रूप से कार्रवाई होगी।
वहीं, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। आज के समय में यातायात एक बढ़ी चुनौती है। इसके अलावा स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। पुलिस टीम स्कूलों में पहुंचकर छात्रों को जागरूक करेगी। एसपी ने कहा कि पुलिस किसी व्यक्ति विशेष को नाजायज तंग नहीं करेगी।