बिलिंग से उड़ान भरने के बाद लापता हुए स्पेन के पैराग्लाइडर पायलट को 6 दिन बाद रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाल लिया। स्पेन का पायलट शुक्रवार को भरने के बाद लापता हो गया था। इसकी सूचना मिलने के बाद स्थानीय रेस्क्यू टीम उसे सर्च करने में जुट गई थी।
सोमवार को स्पेन के पायलट जोस लुईस की लोकेशन बैजनाथ के उत्तराला से उपर बिग फेस क्षेत्र में जालसू पास के समीप मिली थी। इसके बाद इसके लिए संबंधित पायलट की इंश्योरेंस कंपनी के हेलीकॉप्टर की मदद ली गई थी। इसके बाद पायलट तक टीमें पहुंच गई थी। लेकिन वहां दुरुह पहाड़ होने के कारण चौपर को लैंड करना सुरक्षित नहीं था।
ऐसे में उस पायलट को वहां जरूरी खाद्य सामग्री और गर्म कपड़े आदि उपलब्ध करवाए गए थे बुधवार सुबह ग्राउंड टीम के सहयोग व चौपर की मदद से इस पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया। एसडीएम बैजनाथ विकास शुक्ला ने बताया कि पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उसका बीड़ स्वास्थ्य केंद्र में चेकअप किया गया है, वह ठीक है। इस रेस्क्यू में राहुल सिंह, हरदेव, विनकेंटी व उमेश ने योगदान दिया