Follow Us:

कांगड़ाः पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हल्ला बोल, सरकार कर्मचारियों का सोचे वरना होगा बड़ा आंदोलन

मृत्युंजय पुरी |

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदेश भर के एनपीएस कर्मचारी सरकार के लामबंद हो गए हैं और पुरजोर तरीके से सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है। न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने प्रदेश के 12 जिलों में आज सरकार के खिलाफ पुरानी पेंशन की बहाली की मांग कप लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिला कांगड़ा में भी कर्मचारियों ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया सरकार को चेताया कि कर्मचारियों की मांग को नहीं माना तो प्रदेश में कर्मचारी बड़ा आंदोलन करेंगे।

कर्मचारी संघ ने आरोप लगाया कि सरकार न तो पुरानी पेंशन को बहाल कर रही है और न ही न्यू पेंशन योजना के अंतर्गत सभी लाभों को दे रही है जो कि कर्मचारियों का शोषण है। एनपीएस कर्मचारी 2003 के बाद से लगातार पुरानी पेंशन की बहाली कि मांग को सरकार के समक्ष उठा रहे है और हर बार सरकार आश्वासन ही दे रही है।

जबकि विधायक और सांसद जो जनता की सेवा के लिए चुन कर जाते हैं वे खुद पुरानी पेंशन ले रहे हैं जो कि शर्मनाक है और कर्मचारियों को पैसा कॉरपोरेट बाजार, एलआईसी, यूटीआई और अन्य बैंक में लगाया जा रहा है जो खुद डूबने की कगार में है वह कर्मचारियों का भविष्य कैसे संवारेंगे। न्यू पेंशन योजना की 2009 की अधिसूचना के मुताबिक सरकारी कर्मचारी की नौकरी के दौरान अपंगता और आपातकाल मृत्यु होने पर कर्मचारी के परिवार को पेंशन का प्रावधान है उसे भी प्रदेश सरकार में लागू किया जाए।इसलिए सरकार पुरानी पेंशन को बहाल करें अन्यथा कर्मचारियों प्रदेश में बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।