Follow Us:

कानून तोड़ने वालों को हिमाचल पुलिस सिखाएगी सबक, आज से चलेगा विशेष अभियान

समाचार फर्स्ट |

अवैध खनन, ड्रग माफिया और वन माफिया के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के साथ ही पुलिस विभाग सोमवार से प्रदेश में एक ओर अभियान शुरू करने जा रहा है। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। 2 हफ्तों तक चलने वाले विशेष ट्रैफिक चैकिंग अभियान के तहत मोटर वाहन एक्ट का उल्लंघन करने वाले चालकों पर शिकंजा कसा जाएगा और उन्हें एमवी एक्ट के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।

इस बारे सभी जिला पुलिस अधीक्षक को राज्य पुलिस महानिदेशक एसआर मरड़ी द्वारा दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए हैं। मुख्य रूप से शराब पीकर वाहन, तेज रफ्तार से, बिना हेल्मेट वाहन चलाने वालों, मोबाइल फोन सुनते हुए वाहन चलाने वालों और अन्य तरह से मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। सभी जिला एसपी को उक्त अभियान की डेली रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को ई.-मेल के माध्यम से देनी होगी। इससे पहले भी राज्य में पुलिस विभाग इस तरह के अभियान चलाता आया है।

विशेष टीमों का हुआ गठन

पुलिस विभाग ने ड्रग माफिया, अवैध खनन और वन माफिया को कुचलने के लिए सभी जिलों में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का गठन किया है। इसकी कमान राजपत्रित अधिकारी को सौंपी गई है। ड्रग माफिया और अवैध खनन व वन माफिया को कुचलने के लिए अलग-अलग टास्क फोर्स गठित की गई है, ऐसे में देखना होगा कि आगामी दिनों में एसटीएफ के क्या परिणाम सामने आते हैं।