➤ 90 विशेष आवश्यकता वाले बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना
➤ चंडीगढ़, अमृतसर और वाघा बॉर्डर का करेंगे दौरा
➤ विधानसभा परिसर का भी किया शैक्षणिक भ्रमण
समग्र शिक्षा अभियान के तहत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का एक दल आज शिमला से शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुआ। इस दल को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस भ्रमण में 90 बच्चे शामिल हैं, जो अगले चार दिनों तक चंडीगढ़, अमृतसर और वाघा बॉर्डर का दौरा करेंगे। इससे पहले इन बच्चों ने प्रदेश विधानसभा शिमला के परिसर का भ्रमण किया और विधानसभा की कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की।
हरी झंडी दिखाने के बाद शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसके तहत विभिन्न शैक्षणिक और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि ये बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें और समाज को समझकर खुद को सशक्त बना सकें।
उन्होंने कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण बच्चों को नया एक्सपोज़र देते हैं और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। इसी उद्देश्य से बच्चों को विधानसभा परिसर का भ्रमण करवाया गया है।
शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि अगले विधानसभा सत्र के दौरान इन बच्चों को विधानसभा की कार्यवाही देखने का अवसर दिया जाएगा, ताकि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नजदीक से समझ सकें।
सरकार की सोच है कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सभी प्रकार के अवसर दिए जाएं, जिससे वे भविष्य में आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें।



