फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा न्यूरो और स्पाइन की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए स्पेशल ओपीडी चला रहा है। इस बार यह स्पेशल ओपीडी शनिवार (9 मार्च) को फोर्टिस कांगड़ा में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिसमें न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन डॉ. विष्णु गुप्ता मरीजों को सिर व रीढ़ की हड्डी की बीमारियों के उपचार एवं परामर्श प्रदान करेंगे।
डॉ. विष्णु ने रीढ़ की बीमारियों पर जानकारी देते हुए कहा कि सामान्य पीठ दर्द होने पर आप दैनिक कार्यों में थोड़ा सा परिवर्तन कर उससे निजात पा सकते हैं, लेकिन आपकी रीढ़ की हड्डी में दिक्कत लगातार रह रही है और आपको रोजमर्रा के कार्यों में कठिनाई आ रही है तो आपको डॉक्टर से सलाह करनी चाहिए। अगर आपको कमर में सुई चुभने जैसा आभास होता हो या दर्द आपके पैरों और हाथों में उतर जाए और अंगों के सुन्न पड़ने का एहसास हो तो बिना लापरवाही बरते डॉक्टरी परामर्श लें।
ब्रेन स्ट्रोक पर जानकारी देते हुए डॉ. विष्णु ने कहा कि इस स्थिति में मरीज को लगभग तीन घंटे के अंदर उपचार की सख्त जरूरत होती है। क्योंकि इस अंतराल में मरीज को ब्रेन स्ट्रोक से होने वाली क्षति से बचाया जा सकता है।