Follow Us:

कांगड़ा फोर्टिस में 4 सितंबर को होगी सांस और अस्थमा रोगों की स्पेशल ओपीडी

डेस्क |

फोर्टिस कांगड़ा में अस्थमा, सांस, टीबी और फेफड़ों के जीर्ण रोगों की विशेष ओपीडी मंगलवार (4 सितंबर) को आयोजित की जा रही है। इस ओपीडी में फोर्टिस मोहाली के विशेषज्ञ चिकित्सक डा. अमित कुमार मंडल फोर्टिस कांगड़ा में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

डा. अमित कुमार मंडल को दमा, टीवी रोग, फेफड़ों के रोगों और फेफड़ों के कैंसर उपचार में डीएनएम और डीएनबी की डिग्री प्राप्त है। वहीं साथ ही इन्टेसिव केयर मेडिसिन में भी विशेष डिग्री प्राप्त की है। डा. मंडल का इस क्षेत्र में 19 वर्षों का आपार अनुभव और फेफड़ों के कैंसर एवं श्वास रोगों के उपचार में भी महारथ हासिल है।

इस विशेष ओपीडी के चलते अब सांस से संबंधित बीमारियों का उपचार फोर्टिस कांगड़ा में ही उपलब्ध है।
अस्थमा रोग पर जानकारी देते हुए डाॅ अमित कुमार मंडल ने बताया कि अस्थमा की बीमारी के अन्य कारणों सहित धूम्रपान और वायु प्रदूषण भी एक मुख्य कारण है। अस्थमा से सांस मार्ग में सूजन के चलते सांस का आवागमन अच्छी तरह से नहीं हो पाता और दमा के रोगी को सांस लेने से ज्यादा सांस छोड़ने में मुश्किल होती है।