Follow Us:

स्वर्णिम हिमाचल की यात्रा के लिए 16-17 सिंतबर को बुलाया जा सकता है विधानसभा का विशेष सत्र

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश अपने पूर्ण राजयत्व के 50 वर्ष पूरे कर चुका है। हिमाचल के 50 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2021 के साल को "स्वर्णिम हिमाचल" की यात्रा के रूप में मनाया जा रहा है। इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए सरकार ने कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया था। लेकिन कोरोना की वजह से सारे आयोजन धरे के धरे रह गए।

ऐसे में अब 16 और 17 सिंतबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा का विशेष मॉनसून सत्र बुलाया जा रहा है। इस सत्र में महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के आने का कार्यक्रम है। जिसको लेकर हिमाचल विधानसभा ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। यदि कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ तो 16 और 17 सिंतबर की तारीख़ लगभग फाइनल हो गई है।