Follow Us:

ऊना से महाकुंभ के लिए 6 विशेष ट्रेन चलेंगी, शेड्यूल जारी

|

 

  • महाकुंभ प्रयागराज के लिए ऊना जिले के अम्ब अंदौरा से 6 विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी।
  • बुकिंग शुरू होते ही रेलवे केंद्रों पर भारी भीड़, कुछ रेलगाड़ियों में वेटिंग लिस्ट शुरू।
  • पहली ट्रेन 17 जनवरी को रवाना होगी; टिकटें केवल रेलवे काउंटरों पर उपलब्ध।

अम्ब अंदौरा से प्रयागराज के लिए कुल 6 विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी, जो कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करेंगी।महाकुंभ प्रयागराज के लिए जिला ऊना के अम्ब अंदौरा से चलाई जा रही विशेष रेलगाड़ियों की बुकिंग शुरू हो गई है। रेलवे बुकिंग केंद्रों पर भारी भीड़ जुटने लगी है, और कुछ रेलगाड़ियों में अब आरक्षण के लिए वेटिंग लिस्ट शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार,

यह रेलगाड़ियां 17 जनवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलेंगी। पहली रेलगाड़ी 17 जनवरी को रात 10:30 बजे अम्ब अंदौरा से रवाना होगी और अगले दिन सायं 6 बजे प्रयागराज के निकट फॉह जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद अन्य रेलगाड़ियां 20, 25 जनवरी, 9, 15 और 23 फरवरी को रवाना होंगी। वापसी के लिए ट्रेनें 18, 21, 26 जनवरी और 10, 16, 24 फरवरी को उपलब्ध रहेंगी।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इन विशेष गाड़ियों में 18 कोच होंगे, जिनमें 5 स्लीपर, 2 एसएलआर, 1 थ्री-टियर एसी और 10 साधारण कोच होंगे। टिकटें रेलवे काउंटरों पर उपलब्ध हैं, जबकि ऑनलाइन सेवा अभी शुरू नहीं हुई है। थ्री-टियर एसी टिकट की कीमत 1700 रुपए और स्लीपर की कीमत 640 रुपए निर्धारित की गई है।

रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए अधिकारियों ने अतिरिक्त प्रबंध किए हैं। यह विशेष रेलगाड़ियां हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ तक पहुंचने का एक सरल और सुविधाजनक माध्यम बनेंगी।