Follow Us:

यात्री न मिलने से Spice jet ने बंद की जयपुर-धर्मशाला हवाई सेवा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पर्यटन सीजन ऑफ होते ही हिमाचल से विमानन कंपनियों ने मुंह मोड़ना शुरू कर दिया है। यात्री न होने के कारण स्पाइस जेट ने जयपुर-धर्मशाला (गगल) की उड़ान को बंद कर दिया है।

गगल एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की दो ही उड़ानें होंगी। अब स्पाइस जेट की जयपुर- धर्मशाला के लिए फ्लाइट बंद होने से गगल एयरपोर्ट पर दिन में कुल चार ही उड़ानें होंगी।

बताया जा रहा है कि विमानन कंपनी स्पाइस जेट को जयपुर से धर्मशाला के लिए शुरू की गई इस फ्लाइट में कम यात्री मिलने से कंपनी को घाटा उठाना पड़ रहा था। इसी घाटे को देखते हुए विमानन कंपनी ने इस सेवा को बंद कर दिया है।

गगल एयरपोर्ट के सहप्रभारी राजीव मिश्रा ने कहा कि हवाई अड्डे पर स्पाइस जेट विमानन कंपनी ने अपनी जयपुर से आने वाली सेवा बंद कर दी है। यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अब गगल एयरपोर्ट पर कुल चार ही उड़ानें उतर रही हैं।