Follow Us:

स्पीति की EVM भी पहुंची भुंतर, स्ट्रांग रूम में रखी गई

समाचार फर्स्ट |

लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र के स्पीति क्षेत्र की EVM मशीनें भी आज हैलीकाप्टर के माध्यम से भुंतर पहुंचा दी गई है। सुबह हैलीकॉप्टर ने भुंतर एयरपोर्ट से स्पीति के काजा के लिए उड़ान भरी और काजा में लैंडिंग करने के बाद ईवीएम मशीनों को हैलीकाप्टर में डाला गया और उसके बाद उन्हें भुंतर पहुंचाया गया। जहां ईवीएम मशीनों को जनजातीय भवन भुंतर में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।

गौर रहे कि जनजातीय जिला लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र में संपन्न मतदान प्रक्रिया के बाद यहां दो स्ट्रांग रूम बनाए गए थे जिनमें एक केलांग और एक काजा में शामिल है। जिनमें से केलांग की EVM मशीनों को हैलीकॉप्टर के माध्यम से शुक्रवार को ही भुंतर लाया गया था लेकिन आज स्पीति की ईवीएम मशीनों को भी भुंतर पहुंचाया गया है।

भुंतर के  जनजातीय भवन में 18 दिसम्बर को मतगणना होगी तब तक EVM मशीनें यहां कड़ी सुरक्षा में रखी जाएगी। ज़िला में 93 मतदान केन्द्र बनाएं गए थे जिसमें से 63 मतदान केंद्र लाहौल क्षेत्र के अन्तर्गत तथा 30 पोलिंग बूथ स्पीति घाटी के तहत स्थापित किए गये थे।