जयराम सरकार के खेल मंत्री के खेल विभाग को किए गए वादे जुमले साबित होते नज़र आ रहे हैं। दरअसल, खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शिमला में एक प्रैस वार्ता के दौरान कहा था कि 31 मई तक खेल विभाग में कोच के पद भरे जाएंगे। खेल विभाग में लंबे समय से कोच, जूनियर कोच सहित अन्य 112 पद रिक्त चल रहे हैं।
लेकिन, मई महीने के अन्तिम दिनों तक कोच के पद नहीं भरे गए जिससे प्रदेश सरकार युवा पीढ़ी के साथ खिलवाड़ कर रही है। हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में खेल विभाग के अधिकतर पद खाली चल रहे हैं, ज्यादातर कोचों के पद रिक्त हैं।
जब 'समाचार फर्स्ट' ने इस बारे में बात करनी चाही तो खेल मंत्री ने टालमटोल करना शुरु कर दिया। ना तो हिमाचल प्रदेश सरकार से 1983 के नियमों में ना तो परिवर्तन कर पाई है और ना ही खेल विभाग में रिक्त पड़े 112 पदों को भर पाई है।