चंबा जिला के डलहौजी विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एसएसबी जवान लाल चंद की कल सुबह को राजौरी पोस्ट पे हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिसके चलते एसएसबी की एक टुकड़ी ने उन्हें उनके पैतृक गांव शेरपुर पहुंचाया जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
बताया जा रहा है लाल चंद एसएसबी में बतौर सहायक अतरिक्त प्रभारी के पद पे अपनी सेवाएं दे रहे थे लेकिन अचानक जब सुबह सभी जवान चार बजे उठे तो लाल चंद नहीं उठ पाए जब उन्हें काफी मशकत के बाद भी नहीं उठाया गया तो जवानों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया और मेडिकल में कार्डिक हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई हैं से पुष्टि हुई है। जिन्हे उनके गांव लाया गया और एसएसबी ने सम्मान के साथ उन्हें सलामी देते हुए उनका अंतिम संस्कार करवाया।
वहीं, दूसरी और एसएसबी के सब इंस्पेक्टर पवन कुमार जाखड का कहना है की हमारे एएसआई लाल चंद जब कल सुबह चार बजे नहीं उठे तो उन्हें अस्पताल के गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मेडिकल पुष्टि में उन्हें हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई हैं। आज हम उनके गांव लाये और उनका अंतिम सनकार किया गया।
एसडीएम डलहौजी डॉ. मुरारी लाल का कहना है की एसएसबी के जवान की मौत हुई है उनका आज राजकीय समान के साथ अंतिम संस्कार हुआ हम चाहते है की भगवान उनके परिवार को इस सदमे को सहने की हिम्मत दे।