सशस्त्र सीमा बल एसएसबी में ट्रेनिंग कर रहे बिलासपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंजगाई के अंशुल ने बीस दिन के बाद आखिरकार दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग के दौरान अंशुल को नहाते समय दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद वह कौमा में चला गया था।
इसकी खबर पैतृक गांव पहुंचते ही ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। अंशुल की विधवा मां व छोटे भाई पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अंशुल (20) एक साल पहले ही एसएसबी में भर्ती हुआ था। वह अभी गोरखपुर में अपनी ट्रेनिंग पूरी कर रहा था।
बीस दिन पहले गोरखपुर में ट्रेनिंग के दौरान ग्राउंड से खेलकर वापस नहाने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि जैसे ही उसने पानी अपने ऊपर फेंका उसे दौरा पड़ गया। आनन-फानन में अंशुल को लखनऊ अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह कोमा में जा चुका है।
बीते शनिवार की शाम को अंशुल जिंदगी की जंग हार गया। इस बात की खबर जब अंशुल के गांव पहुंची तो पूरा गांव गमगीन हो गया है। अंशुल के पार्थिव शरीर को जल्द ही उनके पैतृक गांव लाया जाएगा।