हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल की स्थापना के बाद 30 नवंबर 2018 तक ट्रिब्यूनल के समक्ष कुल 30283 मूल आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों में से 20198 का अंतिम निपटारा किया जा चुका है।
इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रिब्यूनल के एक प्रवक्ता ने कहा कि उपरोक्त आवेदनों के अतिरिक्त इस अवधि के दौरान 684 अवमानना याचिकाओं, 32 समीक्षा याचिकाओं, 104 निष्पादन याचिकाओं और 8278 विविध याचिकाओं का भी निपटारा किया गया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय से 6481 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से 1586 मामलों का निपटारा किया गया है।