Follow Us:

कारगिल दिवस पर BJP ने सैनिकों को दिया सम्मान

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कारगिल युद्ध को 18 साल पूरे हो चुके हैं। साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने अपने प्राण की आहूति देते हुए पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ दिया था। इस युद्ध में सेना के कुल 527 जवान शहीद हुए तो करीब 1363 जवान घायल हुए थे। इस ऑपरेशन की शुरुआत 8 मई को हुई और 26 जुलाई को वो दिन आया जब भारतीय सेना ने कारगिल में तिरंगा को लहराया।

आज 26 जुलाई को पूरे देश भर में कारगिल शहीदी दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बीजेपी ने भी शिमला में कारगिल दिवस मनाया और 20 भूतपूर्व सैनिको एवं चार शहीदों की विधवाओं को सम्मानित किया।

इस मौके पर शिमला विधायक सुरेश भारद्वाज ने कहा की देश के लिए शहीदों की शहादत को याद रखना हर भारतीय का कर्तव्य है। कारगिल युद्ध के दौरान चार शहीदों को परमवीर चक्र दिया गया जिनमें दो हिमाचल के थे। बीजेपी शहीदों का सम्मान करती है यही वजह है की केन्द्र सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को लागू किया है।