हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ की बैठक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल घुमारवीं में रविवार 15 मार्च को सुबह 11:00 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जयराम सरकार द्वारा बजट में कंप्यूटर शिक्षकों को ना तो पीजीटी के समकक्ष वेतन देना और ना ही शिक्षा विभाग में शामिल करने की घोषणा होना पर मुख्य चर्चा और विचार विमर्श किया जाएगा।
जिला इकाई के प्रधान राकेश शर्मा, सचिव रजनीश कुमार, वित्त सचिव विपिन शर्मा, मुख्य संरक्षक दिनेश धर्माणी व देशराज ठाकुर, कानूनी सलाहकार राजेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष अंजू और अश्ववनी धीमान, प्रेस सचिव सुनील शर्मा, वित सचिव श्याम लाल व सोनिका ने जिला भर के सभी शिक्षकों को बैठक में उपस्थित होने के लिए आह्वान किया है।
बैठक में मुख्य रूप से वेतन विसंगतियों को दूर करना और कम्पयूटर शिक्षकों को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सरकार से पीजीटी (आई.टी.) के पदों पर समायोजित करने के लिए आग्रह करना आदि पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। जिला भर के समस्त शिक्षक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।