Categories: हिमाचल

रोप-वे प्रणाली के अध्ययन के लिए राज्य प्रतिनिधिमंडल ने किया बोलीविया का दौरा

<p>मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव संजय कुंडू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने बोलीविया, स्विटजरलैंड और ऑस्ट्रिया का दौरा किया। दौरे के दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने शहरी और ग्रामीण परिवहन के समाधान के लिए रोप-वे प्रणाली का अध्ययन कर विश्व की श्रेष्ठ रोप-वे कम्पनी की विनिर्माण इकाईयों का दौरा किया।</p>

<p>संजय कुंडू ने कहा कि प्रतिनिधिमण्डल ने 16 मई को ऑल्टेन में स्विटज़रलैंड के रोप-वे केबिन के निर्माता कैरोसेरी वर्के आरबर्ग (सीडब्ल्यूए) का दौरा किया। उन्होंने कहा कि इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1939 में हुई थी और बाद में यह डॉप्लेमर गारावेंटा समूह का हिस्सा बन गई। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमण्डल ने विनिर्माण इकाई के दौरे के दौरान सामग्री और विनिर्माण प्रक्रिया की गुणवत्ता का अध्ययन किया तथा विभिन्न एप्लीकेशनों के लिए उपयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के केबल कार केबिनों के बारे में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमण्डल ने सीडब्ल्यूए की प्रबंधन समिति तथा इंजीनियरों के साथ बैठक की और यात्रियों की सुरक्षा की गुणावत्ता के प्रति विश्वास व्यक्त किया।</p>

<p>अतिरिक्त प्रधान सचिव ने कहा कि प्रतिनिधिमण्डल ने ऑस्ट्रिया के वोलफर्ट में अगले दिन विश्व के सबसे बड़े रोप-वे विनिर्माता डोपेलमेयर गारवेंटा समूह के विनिर्माण यूनिट तथा मुख्य कार्यालय का दौरा किया। उन्होंने कहा कि यह समूह&nbsp; चेयर लिफ्ट, केबल कार, गोंडोल आदि का निर्माण करता है और 89 देशों में 14,600 से अधिक की स्थापना कर चुका है।</p>

<p>उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने शहरी, ग्रामीण, दूरदराज तथा पर्यटन परिवहन के अनुकूल मोनोकेबल, बाईकेवल, ट्राईकेवल, स्काई लिफ्ट और केवल कार पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमण्डल ने रोप चालित परिवहन की विभिन्न एप्लीकेशनों के बारे में जाना और इसे हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में इसके प्रयोग पर परिचर्चा की गई। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमण्डल ने विनिर्माण इकाई का भी दौरा किया तथा रोप-वे के निर्माण की प्रत्येक प्रक्रिया को विस्तार से जाना।</p>

<p>संजय कुंडू ने कहा कि 18 मई को प्रतिनिधिमण्डल ने स्टेंस स्विटज़रलैंड में डोपलमायर द्वारा स्थापित तथा कैब्रियो केबल कार कम्पनी द्वारा संचालित फनीक्यूलर व 3-एस रोप-वे का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमण्डल ने इंजन/मशीन कक्ष का भी दौरा किया, मॉडल का अध्ययन किया तथा केबल कार की कार्यप्रणाली का बारिकी से निरीक्षण किया। कैब्रियो केबल कार की लम्बाई 2320 मीटर है और यह प्रति घंटा प्रति दिशा में 8 मीटर प्रति सैंकेड की गति से 465 व्यक्तियों को ले जाने की क्षमता रखती है।</p>

<p>प्रतिनिधिमण्डल ने पाया कि इस प्रकार की प्रणाली बहुत मजबूत है और यह अत्यधिक तापमान व तीव्र वायु गति का सामना कर सकती है और यह प्रणाली हिमाचल प्रदेश के बर्फ से ढके पर्वतों एवं दर्रां में वर्षभर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए प्रयोग में लाई जा सकती है।&nbsp;</p>

<p>इस रोप-पे प्रणाली में पर्यटन उद्देश्यों, दूरदराज एवं दुर्गम जनजातीय क्षेत्रों में सालभर कनेक्टिविटी प्रदान करने, शहरी परिवहन तथा भीड़-भाड़ की समस्या का पूर्ण समाधान है। यह प्रणाली कम लागत, पर्यावरण के अनुकूल, कम स्थान लेने वाली है और इसका बहुत कम समय में निर्माण किया जा सकता है।<br />
प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री तथा मुख्य सचिव को इस अध्ययन प्रवास के बारे में अवगत करवाया।</p>

Samachar First

Recent Posts

Himachal: भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने लौटाई एमएचए की सिक्योरिटी

  धर्मशाला:जसवां प्रागपुर से भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने एमएचए की सिक्योरिटी लौटा दी है।…

5 hours ago

शिलाई में सड़कों पर उतरे हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन

  शिलाई में वक्फ बोर्ड व अवैध तरीके से रह रहे लोगों का विरोध Shillai:…

10 hours ago

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह होंगे अगले वायुसेना प्रमुख

  New Delhi: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को अगले Chief of the Air Staff…

10 hours ago

बंद नहीं अपग्रेड होगा गोपालपुर चिड़ियाघर

  गोपालपुर चिड़ियाघर बंद नहीं होगा। बल्कि अपग्रेड किया जा रहा है। चिड़ियाघर में व्‍यवस्‍थाएं…

11 hours ago

कांगड़ा में दो हादसे:टैंक में तीन मजदूर बेह‍ोश, स्कूल बस और कार से टकराई पंजाब रोड़वेज की बस, एक गंभीर

  धर्मशाला: कांगड़ा में शनिवार को दो हादसे हुए हैं। पहला हादसा बसनूर शाहपुर का…

11 hours ago

पहले खाए बादाम फिर चोरी की वारदात को अंजाम

हमीरपुर के दो संस्थानों में चोरी की वारदात लैपटॉप,नगदी और चांदी के सिक्के हुए चोरी…

11 hours ago