Follow Us:

1 जून मतदान को लेकर प्रदेश निर्वाचन विभाग की तैयारियां पूरी

DESK |

1 जून को होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार थम गया है। चुनाव आयोग ने मतदान के लिए सभी तैयारियां पुरी कर ली है। मतदान केन्द्रों के पोलिंग पार्टी भी रवाना हो गई है और एक जून को सुबह 7 बजे शाम 6 बजे तक मतदान प्रकिया चलेगी। जिसके लिए प्रदेश निर्वाचन विभाग द्वारा 7992 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गईं हैं। प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि मतदान के लिए निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है और मतदान ड्युटी में लगे सभी कर्मचारियों की रिहर्सल भी पूरी हो गई है। सभी मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हो गई है जबकि कुछ नजदीकी मतदान केंद्र के लिए आज़ भी पोलिंग पार्टी रवाना होंगी। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पर्याप्त बल तैनात कर दिया गया है।