Follow Us:

युनूस बने निदेशक उद्योग, विवेक भाटिया को मिला पर्यटन विभाग

|

Transfers 8 IAS and 1 IFS:  मंगलवार देर सायं राज्य सरकार ने 8 आईएएस और 1 आईएफएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए। इसके तहत आयुक्त आबकारी एवं कराधान युनूस को निदेशक उद्योग का नया दायित्व सौंपा गया है। इसके साथ ही वे आयुक्त आबकारी एवं कराधान के पद पर भी बने रहेंगे।

Transfer_IAS_08-10-24 Click here to see list

मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया को पर्यटन विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। वहीं, पर्यटन विभाग की निदेशक मानसी सहाय ठाकुर से यह अतिरिक्त कार्यभार वापस लेकर उन्हें श्रमायुक्त के पद पर ही रखा गया है। अन्य तबादलों में, निदेशक शहरी विकास गोपाल चंद को स्मार्ट सिटी शिमला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं एमडी का कार्यभार सौंपा गया है। निदेशक उद्योग राकेश कुमार प्रजापति को ऊर्जा विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया, जबकि ऊर्जा विभाग के निदेशक हरिकेश मीणा को हिमाचल प्रदेश पावर कार्पोरेशन का एमडी बनाया गया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक रूपाली ठाकुर को हिप्पा (हिमाचल प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) का निदेशक बनाया गया है। वहीं, अवकाश से लौटीं निवेदिता नेगी को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव के पद पर नियुक्ति दी गई है। आईएफएस अधिकारी नीरज कुमार को शहरी विकास विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है। इस संबंध में राज्य के कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।