Follow Us:

ऊर्जा के लिए ओपन पॉलिसी लेकर आएगी प्रदेश सरकार

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश सरकार ऊर्जा के क्षेत्र में ओपन पॉलिसी लेकर आएगी. ताकि ऊर्जा के क्षेत्र में और अधिक दोहन हो सके और पेंडिंग प्रोजेक्ट भी क्लियर हों. बीते पांच साल भाजपा की सरकार में ऊर्जा क्षेत्र में अधिक काम नहीं हो पाया.
लेकिन अब सुक्खू सरकार ऊर्जा क्षेत्र में गति लाएगी. यह बात आज शिमला में सीपीएस सुन्दर सिंह ठाकुर ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही.
सुन्दर सिंह ठाकुर ने कहा कि ओपन पॉलिसी के तहत सरकार प्रोजेक्ट को चिन्हित करके सारी क्लेरेंस खुद करवाएगी और उसके बाद प्रॉजेक्ट की ओपन बिडिंग करवाई जाएगी.
एनएचपीसी स्टेज 1,2,3 के प्रॉजेक्ट में सरकार तेजी लाएगी. इसके अलावा कांग्रेस सरकार ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है. जिसको लेकर विभाग ने प्रस्ताव दे दिया है और बहुत जल्दी लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का सरकार निर्णय ले लेगी.