हिमाचल प्रदेश सरकार ने आदेश दिए थे कि हर एक पंचायत स्तर पर गौशाला का निर्माण होगा और गौशाला के लिए भूमि निश्चित कर दी गई है। लेकिन कहीं भी निर्माण होते दिखाई नहीं दे रहा है। इसके चलते लावारिस पशु सड़कों पर घूम रहे हैं। ज्यादातर दुर्घटना होने की आशंका होती रहती है। लावारिस पशु दिन-प्रतिदिन लोगों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
हिमाचल सरकार ने कहा था कि आवारा पशुओं को माइक्रो चिप लगाई जाएगी लेकिन वह भी आज तक नहीं लगी। दिन प्रतिदिन लोग अपने पशुओं को सड़कों पर छोड़ रहे हैं जिसमें लावारिस पशुओं की दिन प्रतिदिन संख्या बढ़ती दिखाई दे रही है।