Follow Us:

PTA शिक्षकों को पड़े वेतन के लाले, प्रदेश सरकार ने जारी नहीं की ‘ग्रांट इन एड’

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रदेश के स्कूलों में तैनात 650 के करीब लेफ्ट आउट पीटीए शिक्षकों को पिछले दो महीनों से वेतन ही नहीं मिला है, क्योंकि स्कूलों में तैनात पीटीए शिक्षकों की ग्रांट इन एड राज्य सरकार ने जारी ही नहीं की है। उच्चतर शिक्षा विभाग के अधीन कार्यरत शिक्षकों ने कहा कि यदि जल्द वेतन जारी नहीं किया गया तो मजबूरन उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

पीटीए अध्यापक संघ के पूर्व अध्यक्ष विवेक मेहता ने कहा कि शिक्षक कई बार यह मांग राज्य सरकार के समक्ष उठा चुके हैं, लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान ही नहीं दे रही है। शिक्षा विभाग ने पीटीए टीचरों की ग्रांट इन एड के लिए 3.90 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजा था। दो महीनों से यह मामला सरकार के पास ही लंबित पड़ा हुआ है।

विवेक मेहता ने कहा कि ग्रांट इन एड रिलिज न होने के कारण टीचरों को बिना वेतन के ही स्कूलों में अपनी सेवाएं देनी पड़ रही है। पिछले 10 से 12 सालों से टीचर स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सरकार कई बार वादा कर चुकी है कि विधानसभा में अस्थाई शिक्षकों को नियमित करने के लिए विधेयक लाया जाएगा, लेकिन इसपर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।