बीते कल यानी शुक्रवार को शिमला से शुरू हुई एचआरटीसी की हड़ताल ने अब प्रदेश व्यापी रूप ले लिया है। आज दूसरे दिन पूरे प्रदेश में एचआरटीसी ड्राइवर कंडक्टर हड़ताल पर हैं। HRTC बसों के पहिए थम गए हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि एचआरटीसी प्रबंधन लगभग 3 साल से उनके पेंडिंग ओवरटाइम चार्जेस भुगतान नहीं कर रहा है। इसके अलावा 4-9-14, पीस मिल वर्कर को अनुबंध पर लाने, मेडिकल बिलों का भुगतान और समय पर सैलरी न देने की मुख्य मांग है।
एचआरटीसी कर्मचारियों का आरोप है कि निजी बस ऑपरेटरों के दबाव में एचआरटीसी प्रबंधन ने लोक आरएम का शिमला से तबादला कर दिया। जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिमला आरएम कर्मचारियों के पक्ष में थे व उनके हक की बात करते थे। इसलिए उनको बदला गया है। यदि एचआरटीसी प्रबंधन उनकी मांगों को नहीं मानता है तो हड़ताल अनिश्चितकालीन कर दी जाएगी और पूरे प्रदेश में एचआरटीसी की बसें नहीं चलेंगी।